नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Scuty Girl Viral Video : आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो स्मार्ट फोन भी चलाते हैं और सोशल मीडिया के बारे में अच्छे से जानते भी हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं वरना आजकल तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएंगे।
आप भी किसी न किसी प्लटेफॉर्म पर तो एक्टिव रहते ही होंगे। वहां आपने देखा होगा कि हर रोज कुछ न कुछ वायरल हो ही जाता है। कभी जुगाड़, कभी स्टंट, कभी डांस तो कभी कुछ और वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की स्कूटी चलाते हुए कहीं जा रही है। उस स्कूटी का लेफ्ट इंडिकेटर ऑन दिखाई देता है। अब उस वीडियो को बनाने वालों में से एक कहता है, ‘हमें नहीं पता कि दीदी कहां मोड़ेगी गाड़ी, अभी हम चलते जा रहे हैं।’
कुछ दूर जाने के बाद लड़की राइट साइड में स्कूटी मोड़ लेती है जबकि इंडिकेटर लेफ्ट वाला ऑन था। इसे देख वो मजाक बनाने लगते (Scuty Girl Viral Video) हैं। वीडियो को वो जब अपनी तरफ करता है तो नजर आता है कि वो भी एक बाइक पर तीन लोग हैं और किसी ने हेलमेट नहीं पहना है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर laughwithsachin नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई वो तुझे लेफ्ट जाने बोल रही थी।
दूसरे यूजर ने लिखा- खुद 3 लोग हो टू-व्हीलर पर, एक ने भी हेलमेट नहीं लगाया है और दूसरों को जज कर रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- उसने आखिर समय पर फैसला लिया हो क्या (Scuty Girl Viral Video)पता। एक अन्य यूजर ने लिखा- दीदी का सिस्टम है। वहीं कई अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।