नई दिल्ली, 3 फ़रवरी| Scuty Wale Ladke Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अनोखी है। यहां दुनिया भर के तमाम अनोखे कंटेंट और हरकतें आपको देखने को मिल जाती हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप तो यह बात जानते ही होंगे कि हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ जो बहुत हटके होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।
कभी लोगों के जुगाड़ वाले दिमाग का वीडियो वायरल होता है तो कभी उनकी बेवकूफी वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बेवकूफी देखने को मिलेगी। दो लड़के स्कूटी पर जाते हुए वीडियो बना रहे थे और अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या देखने को मिला।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का स्कूटी चला रहा है और दूसरा उसके पीछे बैठा हुआ है। पीछे बैठा शख्स वीडियो बना रहा है। तभी वीडियो में नजर आता है कि सड़क पर आगे बहुत सारा धुआं (Scuty Wale Ladke Viral Video)है। किसी ने सड़क के किनारे कुछ ऐसा जलाया था जिससे बहुत सारा धुआं सड़क पर आ गया और इस कारण सामने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
उसे देख वीडियो बनाने वाला शख्स ‘रोड टू हेवन’ कहने लगता है। धुआं देखकर लड़के ने स्कूटी नहीं रोकी और उसमें आगे बढ़ गया। कुछ दूर जाते ही नजर आता है कि सामने एक भैंस है जिससे वो टकरा कर नीचे गिर जाते हैं। उनका मजाक उनपर ही भारी पड़ गया और इसलिए वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheDogeVampire नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘Road to heaven’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने रिएक्ट भी किया (Scuty Wale Ladke Viral Video :)है।
एक यूजर ने लिखा- और भाई दिख गया स्वर्ग का रास्ता। दूसरे यूजर ने लिखा- स्वर्ग का रास्ता या फिर नरक का। तीसरे यूजर ने लिखा- इतना रिस्क क्यों लेना। चौथे यूजर ने लिखा- पर ये तो यमराज की सवारी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- रोड टू हेवन के बीच यमराज मिल गया।