प्रयागराज, 23 जुलाई। SDM Jyoti Maurya : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के बाद उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। अध्यापिका शुभ्रा ने जीएसटी कार्यालय में कार्यरत पति विनोद समेत ससुरालियों के खिलाफ धूमनगंज थाना में एफआइआर दर्ज कराई है।
शुभ्रा ने थाना में 13 जुलाई को लिखित शिकायत दी थी। इसके पहले ज्योति ने पति आलोक पर भी प्रताड़ित करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
इंटेलिजेंस अधिकारी बताकर की थी शादी
कालिंदीपुरम निवासी शुभ्रा शिक्षिका हैं। आरोप है कि उनके पति जीएसटी में कार्यरत हैं, लेकिन शादी से पहले खुद को इंटेलिजेंस अधिकारी बताया था। यह भी आरोप है कि विनोद मौर्या अक्सर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। इससे परेशान शुभ्रा ने रविवार को धूमनगंज थाने में तहरीर दी है।