राजनांदगांव, 01 जनवरी| SDM Raid : डोंगरगढ़ के नागतराई में सरंपच के घर अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सरपंच के घर से करीब 360 कट्टा धान और 12 कट्टा पीडीएस का चावल मिला, जिसे जब्त कर लिया है। धान को समर्थन मूल्य पर खपाने की तैयारी थी। एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जांच के दौरान सरपंच ने स्वीकार किया कि यह ग्राम ढारा से खरीदा था और मंडी में बेचने की तैयारी थी।
इसके अलावा गोदाम से सरकारी पीडीएस का 12 कट्टा चावल भी बरामद हुआ जिसकी जांच खाद्य निरीक्षक कर रहे हैं। एसडीएम मनोज मरकाम ने बताया कि उन्हें सरपंच के घर में अवैध धान होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आधी रात को छापेमारी की गई, जिसमें धान और चावल बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि अवैध धान रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हो। सूत्रों के मुताबिक सरपंच हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं।