Second Wife Cruelty: On Diwali day, the co-wife stabbed the first wife multiple times with a knife... crossed all limits of cruelty... can't watch it straight, blurred videoSecond Wife Cruelty
Spread the love

रीवा, 04 अक्टूबर। Second Wife Cruelty : मध्य प्रदेश के रीवा जिले का पहली पत्नी पर सौतन की क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सौतन ने पहली पत्नी पर चाकू से कई बार वार कर पहले लहूलुहान किया और फिर तड़पने पर मुंह में लात मारी। पुलिस ने आरोपी सौतन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़िता पहली पत्नी गंभीर हालत में प्रयागराज के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

पूरा मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के चौरा रायपुर सोनौरी गांव का है। दीपावली के दिन रामबाबू वर्मा की पत्नियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद से गुस्साई सौतन मानसी ने पहली पत्नी जया पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे जया खून से लथपथ हो गई। जया हमले से तड़प रही थी, बावजूद इसके मानसी को तरस नहीं आई। क्रूरता की हद पार करते हुए मानसी ने तड़प रही जया के मुंह में लाते मार दी।

इस पूरी वारदात का वीडियो किसी ने बना लिया। वारदात की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल ले गई, लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में SDOP त्यौंथर उदित मिश्र ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। बताया जाता है कि रामबाबू की पहली पत्नी जया की तबीयत खराब रहती थी, जिसके चलते उसने दूसरा विवाह मानसी से किया था।

कई बार कहा था- सुधर जा नहीं तो मैं सुधार दूंगी

घटना के बाद आरोपी महिला मानसी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम दोनों एक ही पति की दो पत्नियां हैं। पति रामबाबू वर्मा जया से अधिक प्यार करता है। वह उसे ज्यादा महत्व देता है, जिस वजह से जया मुझे घमंड दिखाती है।

कई बार जिन चीजों को लेकर उसे मेरी बात माननी चाहिए, वो बात कभी सुनती तक नहीं। मैंने उसे कई बार बोला था कि तू सुधर जा नहीं तो मैं तुझे सुधार दूंगी। लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। जिस वजह से मैंने गुस्से में आकर उस पर हमला बोल दिया। मानसी के मुताबिक, 2 दिन पहले भी मामूली सी बात को लेकर मेरी उससे कहा-सुनी हुई थी। आए दिन हमारे बीच में लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। पति बोलते थे कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि तुम दोनों की अलग-अलग व्यवस्था करूं। चुपचाप दोनों शांति से यही पर रहो। मुझे बार-बार परेशान करना छोड़ दो।

2 वर्ष पूर्व की थी दूसरी शादी

रामबाबू वर्मा की पहली शादी 5 साल पहले हुई थी। तीन साल तक रामबाबू वर्मा और जया आपस में खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहे थे। शादी के तीन साल बाद रामबाबू मानसी के संपर्क में आया। दोनों के बीच अक्सर बातें और मुलाकातें होने लगी। देखते ही देखते प्रेम प्रसंग आगे बढ़ा। फिर मानसी ने उसे शादी के लिए कहा।

रामबाबू ने कहा कि पहले से मेरी एक पत्नी है, तुमसे शादी कैसे करूं। इसके बाद बाद मामला पंचायत पहुंचा। रामबाबू ने भी मानसी के साथ प्रेम प्रसंग के बाद उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस तरह से रामबाबू की दो शादियां हो गईं। मानसी पिछले 2 साल से रामबाबू के साथ रह रही थी। दोनों पत्नियों का खर्च रामबाबू खुद ही उठा रहा था।

You missed