Spread the love

सूरत, 11 अप्रैल। Security Guard Beated Mother-Daughter Video : सूरत के कृषि उपज बाजार समिति मार्केट का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति मिलकर मां-बेटी पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो 6 अप्रैल का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला को डंडे से पीटा जा रहा है और उसकी बेटी को बालों से पकड़कर घसीटा जा रहा है और लातों से मारा जा रहा है|

मां-बेटी पर कथित तौर पर सब्जी चोरी का आरोप लगाया गया था। इसके बाद इस तरह से सार्वजनिक रूप से मारपीट की (Security Guard Beated Mother-Daughter Video)गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद सूरत की पुणा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भारतीय न्याय संहिता-2023 की धाराओं 115(2), 352, 351(3), 54 और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया (Security Guard Beated Mother-Daughter Video)है ओर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कार लिया है|