Spread the love

ग्वालियर, 07 जुलाई। Selfie : ग्वालियर के तिघरा डैम पर सुहाने मौसम का आनंद लेने पहुंचा युवक सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से डैम में जा गिरा। घटना गुरुवार शाम की है। किस्मत से वहां रेस्क्यू दल मौजूद था, तत्काल अन्य लोगों की मदद से युवक को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है।

बताया गया है कि गुरुवार शाम को एक युवक तिघरा घूमने आया था। मौसम सुहाना था और रिमझिम बारिश शुरू होने वाली थी। ऐसे में अपनी एक सेल्फी को मोबाइल में कैद करने के लिए युवक तिघरा डैम की दीवार पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा। वह सेल्फी लेने में इतना व्यस्त हो गया कि उसे दीवार की मोटाई का ध्यान नहीं रहा। इसी समय उसका पैर फिसल गया और वह सीधे डैम में जा गिरा। युवक की किस्मत रही कि घटना के समय कई लोग वहां मौजूद थे। सभी ने तुरंत उसको बचाने की कवायद शुरू कर दी।

तैराक ने बचाई जान

घटना के समय वहां कई लोग मौजूद थे। जैसे ही युवक पानी में गिरा तो वह डूबने लगा। इसी समय वहां मौजूद एक तैराक ने डैम में छलांग लगा दी। इसी बीच ऊपर खड़े एक कुछ लोगों ने रेस्क्यू दल का झूला पड़ा था उसे नीचे लटका दिया। जलाश्य में तैराक युवक तक पहुंचा और किनारे लाकर उसे झूले से बांध दिया। जिससे लोगों ने उसे ऊपर खींच लिया और उसकी जान बच गई, जबकि उसका रेस्क्यू करने वाला युवक तैरते हुए दूसरी तरफ से बाहर आ गया।

सोशल मीडिया पर सामने आया VIDEO

घटन के बाद किसी ने रेस्क्यू का पूरा VIDEO शूट कर लिया था। जब युवक को बचा लिया गया तो उसके बाद किसी ने यही VIDEO सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जिसके बाद पता लगा रहा है कि जो युवक डैम में गिरा था उसकी क्या हालत थी। जरा भी देर हो जाती तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।

You missed