नई दिल्ली, 30 मई। Selfie With Tiger : सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स को बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश उसे भारी पड़ गई। दरअसल, शख्स थाईलैंड के फुकेट स्थित मशहूर टाइगर किंगडम में घूमने गया था। वीडियो में वह एक बाघ के साथ सैर करते नजर आ रहा है। आगे-आगे बाघ का केयर टेकर चलता नजर आ रहा है और पीछे-पीछे वह शख्स बाग के साथ टहलते दिख रहा है।
बाघ के साथ घमने के बाद शख्स के मन से जब डर पूरी तरह गायब हो गया तो वह शख्स बाघ के साथ बैठकर सेल्फी लेने लगा। तभी अचानक से बाघ ने उस पर हमला बोल (Selfie With Tiger)दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
शख्स पर बाघ ने किया हमला
बाघ ने जिस शख्स पर हमला किया, वह एक भारतीय है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिद्धार्थ शुक्ला नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय पर्यटक टाइगर किंगडम में जंजीर से बंधे बाघ के पास फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा है। पर्यटक बाघ की पीठ थपथपाते हुए और उसके करीब बैठकर सेल्फी लेने की तैयारी करता है।
पास में मौजूद ट्रेनर छड़ी का इस्तेमाल कर बाघ को नियंत्रित करने की भी कोशिश करता है। लेकिन अचानक बाघ आक्रामक हो जाता है और पर्यटक पर झपट पड़ता (Selfie With Tiger)है, जिससे वह जमीन पर गिर जाता है। हालांकि ट्रेनर ने अपनी सूझबूझ से उस पर्यटक की जान बचा ली। लेकिन इस दौरान उसे मामूली चोटें आ गईं।
वीडियो पर आई लोगों की प्रतिक्रिया
25 सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बाघ को बार-बार सहलाने से वह चिढ़ गया होगा।
यह खतरनाक है और ऐसी जगहों पर सावधानी बरतनी चाहिए।” वहीं, कई यूजर्स ने टाइगर पार्कों में बाघों के साथ होने वाली क्रूरता पर सवाल (Selfie With Tiger)उठाए। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “इन पार्कों में बाघों को नशीली दवाएं दी जाती हैं ताकि वे शांत रहें, लेकिन यह उनके स्वाभाविक व्यवहार को प्रभावित करता है।”