नई दिल्ली, 31 मार्च| Sensation Door Opens : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को विवेक विहार थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान के अंदर से खून बहकर बाहर आने लगा। विवेक विहार में सत्यम एन्क्लेव स्थित डीडीए फ्लैट्स से दुर्गंध आने की सूचना पर पुलिस ने एक मकान की तलाशी ली।
मकान बाहर से बंद था और लेकिन पिछले दरवाजे से खून बहकर बाहर तक आ रहा था। दरवाजा खोलने पर पुलिस को एक 35 वर्षीय महिला का सड़ा-गला शव मिला। शव को एक बैग में कंबल से लिपटकर बैड बॉक्स में छुपाया हुआ था।
बदबू के कारण पड़ोसियों को हुआ शक
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह एक हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि शव को छिपाने की कोशिश की गई (Sensation Door Opens)थी। बदबू के कारण पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंगर दाखिल हुई तो सबके होश उड़ गए। बेड बॉक्स में महिला की सड़ी-गली लाश पड़ी थी जिससे खून बह रहा था। पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
मकान मालिक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला कि विवेकानंद मिश्रा अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। उसकी पत्नी पटेल नगर में रहती थी और दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे।
सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, जिसके चलते वे अलग-अलग रह रहे थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही (Sensation Door Opens)है कि क्या इस हत्या का संबंध उनके पारिवारिक विवाद से है या फिर कोई अन्य वजह है।
पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी जारी है।