Sensation Murder : बिलासपुर में दोस्तों ने की ‘दोस्त’ की हत्या…शव को गाड़ा खेत में…अब 3 साल बाद इस जगह से मिली हड्डियां…देखें डरावने VIDEO

Spread the love

बिलासपुर, 9 जनवरी। Sensation Murder : मस्तूरी थाना इलाके के मल्हार में चार लोगों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीन साल की जांच के बाद मौत के राज से पर्दा उठाया। पुलिस ने आरोपियों की बताई जगह से खुदाई कर लाश के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं। हत्या करने वाले आरोपी इतने शातिर थे कि तीन साल तक अपने ही दोस्त की गुमशुदगी की कहानी इधर उधर फैला कर मामले पर पर्दा डाल रहे थे।

तीन साल बाद मिली लाश

मल्हार चौकी क्षेत्र से तीन साल पहले एक युवक लापता हो गया था। लापता हुए युवक का नाम विकास कैवर्त था। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों को पहले से ही शक था कि उसके दोस्तों ने ही उसे गायब किया है। परिजन लगातार पुलिस पर दबाव भी डाल रहे थे कि वो उनसे पूछताछ करे।

पुलिस की जांच में काफी लंबा वक्त लगा। पुलिस ने जब मृतक के दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि पैसे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की तब पता चला कि हत्या की वारदात दोस्तों ने ही मिलकर की है। आरोपियों ने बताया कि हत्या गला दबाकर की गई थी। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए सभी ने मिलकर खेत में गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया।

जेसीबी से खोदकर निकाली गई हड्डियां

आरोपियों के बताए अनुसार पुलिस ने खेत में जाकर जेसीबी से खुदाई कराई। खुदाई के दौरान पुलिस को युवक की हड्डियां बरामद हुई। पुलिस की टीम अब बरामद अवशेष को फॉरेंसिक एक्सपर्ट (Sensation Murder) के पास भेजेगी। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि तीन साल से लापता युवक की ही हड्डियां हैं या किसी और की। हड्डियां मिलने के बाद मृतक के परिवार में गम का माहौल है।