Spread the love

नई दिल्ली, 28 फरवरी। Sex In Flight : फ्लाइट में इंटीमेट होना एक कपल के लिए भारी पड़ गया। वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर थू-थू हो रही है। न सिर्फ कपल को सुनाया जा रहा है, बल्कि एयरलाइन को भी जिसके क्रू ने यह वीडियो लीक किया। वीडियो को कॉकपिट से कंट्रोल होने वाले सिक्योरिटी कैमरे से बनाया गया था। बिना इजाजत वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर डालने को प्राइवेसी का ‘उल्लंघन’ मानते हुए एयरलाइन ने क्रू के खिलाफ जांच बैठा दी है।

मामला स्विस एयर की पैसेंजर फ्लाइट का है। नवंबर में बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही फ्लाइट के फर्स्ट क्लास में बैठा एक जोड़ा सेक्स करते पाया (Sex In Flight)गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलटों ने चुपके से पूरा वीडियो बना लिया। फिर उसे आपसी ग्रुप चैट्स में शेयर किया गया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। एक व्यक्ति ने X पर वीडियो का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है।

कपल को रोकना चाहिए था, वीडियो क्यों बनाया?

स्विस एयर की मीडिया प्रवक्ता मीके फुहलरॉट के हवाले से डेली मेल ने कहा, ‘लोगों की साफ मंजूरी के बिना उनकी फिल्मिंग और इन रिकॉर्डिंग्स का ट्रांसफर हमारी गाइडलाइंस और मूल्यों के विपरीत है और यहां लागू डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशंस का उल्लंघन है।’

उन्होंने कहा कि कैमरे पर जोड़े को देखने के बाद क्रू को ‘सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए था’, न कि उसका वीडियो बनाना चाहिए था। फुहलरॉट ने कहा, ‘हमारा क्रू अपने प्रोफेशनल रवैये के लिए जाना जाता (Sex In Flight)है। हम अपने क्रू की योग्यता पर भरोसा करते हैं और उनकी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त हैं।’

फुहलरॉट ने कहा कि एयरलाइन यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर हुआ क्या था और ये रिकॉर्डिंग्स बाहर कैसे आईं। विमान पर सिक्योरिटी कैमरा 9/11 हमलों के बाद सुरक्षा के लिहाज से लगाए जाते हैं।