Sex Racket Busted: Sex racket busted… four women rescued from hotel… struggling female actresses in Hindi serials also includedSex Racket Busted
Spread the love

मुंबई, 15 मार्च। Sex Racket Busted : महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही चार महिलाओं को एक होटल से बचाया भी है और एक दलाल को गिरफ्तार भी किया है। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शहर के पवई इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और चार संघर्षरत महिला अभिनेत्रियों को एक होटल से बचाया। पवई पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

अधिकारी ने कहा कि विशिष्ट सूचना के बाद पुलिस ने होटल में जाल बिछाया और महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में श्याम सुंदर अरोड़ा नामक एक व्यक्ति को पकड़ा। साथ ही चार संघर्षरत महिला अभिनेत्रियों को बचा भी लिया।

पीड़ितों में से एक ने हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों (Sex Racket Busted) में काम किया है। फिलहाल आरोपी व्यक्ति और उसके सहयोगी के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।