Spread the love

ग्वालियर, 14 अप्रैल| Sex Racket Busted : ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर के कैलाश विहार में देह व्यापार का अड्डा पकड़ा गया है। यहां के होटल हवेली इन गेस्ट हाउस में दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, मेरठ और अलग-अलग शहरों से सेक्स वर्कर को बुलवाकर अनैतिक काम कराया जा रहा था। ग्राहकों को लाने का काम खुद होटल संचालक दीपक शर्मा करता था।

सौदा नेपाल की महिला एजेंट करती थी। रुपया मिलते ही ग्राहक को सेक्स वर्कर पेश कर दी जाती थी। इस मामले में पुलिस ने दो ग्राहकों को संदिग्ध अवस्था में होटल के कमरों से पकड़ा। संचालक भाग निकला।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने होटल संचालक दीपक शर्मा और ग्राहक नितिन वर्मा निवासी न्यू विवेक नगर, सौरभ वर्मा निवासी इंद्रमणि नगर सहित नेपाल के चितवन से (Sex Racket Busted)आई महिला एजेंट अनीता सुनार पर एफआईआर दर्ज की है।

मुखबिर से मिली थी सूचना

सीएसपी यूनिवर्सिटी हिना खान को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस होटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित (Gwalior Hotel Raid) हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने भी शिकायत की थी। इसके बाद सीएसपी हिना खान ने पूरा ऑपरेशन तैयार (Sex Racket Busted)किया। इसमें बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर और इनके थानों की फोर्स को बुलवाया।

रात 12 बजे यूनिवर्सिटी थाने में ही पूरी फोर्स की ब्रीफिंग की। यूनिवर्सिटी थाने की टीम भी साथ थी। इसके बाद रात 2.22 बजे यहां छापा मारकर अनैतिक काम में लिप्त लोगों को पकड़ा गया।

सात सेक्स वर्कर पकड़ीं, बोली- पैसों की जरूरत थी इसलिए यह काम करने लगे

यहां से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, वर्धमान जिले की रहने वाली तीन सेक्स वर्कर, चंडीगढ़ की दो, उप्र के मेरठ और शाहरमपुर की दो सेक्स वर्कर पकड़ी (Sex Racket Busted)गईं। इनसे पूछताछ की गई तो बोलीं कि वह बेहद गरीब हैं। दिल्ली के एक एजेंट के जरिये दीपक शर्मा से संपर्क हुआ।