Sex Racket Expose: International sex racket exposed in Raipur...11 accused involved in prostitution arrestedSex Racket Expose
Spread the love

रायपुर, 12 फरवरी। Sex Racket Expose : छत्तीसगढ़ के राजधानी स्थित वीआईपी रोड में एक विदेशी युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था। इस हादसे के दौरान तीन युवक घायल हो गए थे। जिसके बाद इस मामले काफी हंगामा हुआ था। वहीं इसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ऐसे में इस मामले की जांच के दौरान एक पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेटखुलासा किया है। साथ ही उन्होंने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी दलाल बताए जा रहे हैं। जिनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज

विभाग की टीम इसके की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के VIP मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले रोड में 5 फरवरी की रात एक कार चालक शराब के नशे की हालत में वाहन को लापरवाही से चला रहा था। उनसे एक एक्टिवा वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया था। जिससे एक्टिवा वाहन में सवार 3 व्यक्तियों को गंभीर चोट लगने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। प्रार्थी शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

लापरवाही के चलते हुआ था हादसा

विभाग की टीम इसके की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के VIP मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले रोड में 5 फरवरी की रात एक कार चालक शराब के नशे की हालत में वाहन को लापरवाही से चला रहा था। उनसे एक एक्टिवा वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया था। जिससे एक्टिवा वाहन में सवार 3 व्यक्तियों को गंभीर चोट लगने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। प्रार्थी शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। ये युवक शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे. जिसके चलते उनका एक्सीडेंट हो गया था।

महानिरीक्षक के निर्देश पर हुई कार्यवाई

देह व्यापार की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार, थाना प्रभारी तेलीबांधा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर को देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा दोनों आरोपियों से देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों के संबंध (Sex Racket Expose) में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।

जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढ़ियारी रायपुर।

बृजेश साहा पिता विधान साहा उम्र 35 साल निवासी अम्बिकापुर सरगांव थाना गांधी नगर हाल पता कमल विहार सेक्टर 07, थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।

रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर।

शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा।

जुगल कुमार राय पिता सशान्त चंद्र राय उम्र 39 साल पता दमदमा पोस्ट नहाटा थाना गोपाल नगर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल। हाल पता अशोक नगर ट्रांसफार्मर (Sex Racket Expose) के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।