Sex Racket Exposed: Prostitution busted in Janjgir-Champa...3 women-2 men along with objectionable material recoveredSex Racket Exposed
Spread the love

जांजगीर चांपा, 26 नवंबर। Sex Racket Exposed : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। चांपा एसडीओपी की अगुवाई में पुलिस ने शिवरीनारायण मेला ग्राउंड के पास एक मकान में दबिश दी और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका के साथ तीन महिला और 2 पुरुष को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद (Sex Racket Exposed) किया है। पुलिस ने ईश्वर साहू सरसींवा सारंगढ़ और चूड़ामणि मानिकपुरी बरसेली बलौदाबाजार निवासी के खिलाफ धारा 3.4.5और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।

You missed