Sex Racket Exposed: Prostitution in a posh area…! When the police arrived, the 'couple' ran away leaving their messy bed behind…Watch the video hereSex Racket Exposed
Spread the love

जबलपुर, 16 जनवरी। Sex Racket Exposed : यहां के पॉश इलाके विजयनगर में जबलपुर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। यहां एक स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार होने की पुलिस को सूचना मिली थी। छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 5 युवतियों के साथ 5 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश

जबलपुर की विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवनगर के पास एक स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। ऐसे मामलों में पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं करती इसलिए पुलिस ने यादव कॉलोनी चौकी के सतीश झारिया और महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे के साथ मिलकर एक टीम बनाई। इस टीम ने ग्राहक बनकर पहले पूरी जानकारी ली और जब जानकारी सही निकली तो स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। पुलिस ने यहां से 5 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया है।

10 लोग से हो रही पूछताछ

सीएसपी भगत सिंह ने बताया कि “यहां लंबे समय से एक मसाज पार्लर और स्पा सेंटर (Sex Racket Exposed) संचालित हो रहा था। पुलिस को यहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने ऐजेंट समेत 5 युवकों और 5 लड़कियों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस स्पा सेंटर को सील कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है।”