Spread the love

बरेली, 18 अप्रैल। Sex Racket In Massage Parlour : यूपी के बरेली में बन्नूवाल कॉलोनी में मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का इज्जतनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मौके से 15 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें 8 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। थाने ले जाकर सभी से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में एक युवक सीए है। मौके से पुलिस को करीब 32 हजार रुपये मिले हैं। मौके से है।

पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बन्नूवाल नगर स्थित बालाजी अस्पताल के पास एक मकान में कई महिलाएं मिलकर सेक्स रैकेट चला रही हैं। इससे आसपास रहने वाले परिवार परेशान हैं। महिलाएं वहां से गुजरने में असहज महसूस करती हैं।

शिकायत मिलने पर सीओ और इंस्पेक्टर के निर्देशन में करीब 24 घंटे तक घर की निगरानी की गई। उसके बाद बुधवार को इज्जतनगर पुलिस ने वहां छापा (Sex Racket In Massage Parlour)मारा। मौके पर 8 पुरुष और 7 महिलाएं मिलीं। पुलिस को देखकर उनके चेहरे का रंग उड़ गया।

रुपये, मोबाइल के साथ मिली आपत्तिजनक सामग्री

पुलिस को मौके से 32 हजार रुपये मिले हैं। साथ ही मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है। बरामद सामान देख पुलिस भी हैरान है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार एक महिला ने वह मकान किराये पर ले रखा था।

वही साथ की अन्य महिलाओं के साथ सेक्स रैकेट चला रही थी। ग्राहकों से कैश के साथ ही ऑनलाइन भी रुपये लिए जाते (Sex Racket In Massage Parlour)थे। पुलिस ने मौके पर मिली चीजों को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग भी की है।

परिवार से अलग रहती हैं पकड़ी गईं महिलाएं   

सेक्स रैकेट चला रही महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की। दो महिलाएं उत्तराखंड, एक कानपुर और एक पश्चिम बंगाल की है। सभी गिरफ्तार महिलाएं परिवार से अलग रहती हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि शहर में वह लोग किराये पर रहती हैं। सुबह घर से निकलते वक्त पड़ोसियों को बताती थीं कि आफिस जा रही हैं।