नागपुर, 1 मार्च। Sex Racket Student Gave Board Exam : घर की गरीब स्थिति तथा गलत सहेली की संगत के चलते एक नाबालिग लडकी सेक्स रैकेट में फंस गई थी। जो मनीषनगर स्थित होटल में पुलिस द्वारा मारे गए छापे के दौरान एक ग्राहक के साथ पकडी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह में डाल दिया था।
परंतु उक्त नाबालिग पीडिता कक्षा 10 वीं की छात्रा रहने के चलते और इस समय कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा जारी रहने के चलते बेलतरोडी पुलिस ने विशेष वाहन व महिला पुलिस का इंतजाम करते हुए उक्त छात्रा को नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था की।
जहां पर उक्त छात्रा ने अपना परचा हल किया और फिर पुलिस ने उसे दुबारा महिला सुधार गृह में पहुंचाया। एक पीडित छात्रा का शैक्षणिक नुकसान न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए नागपुर पुलिस दल एवं बेलतरोडी पुलिस थाने के इस कृत्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतीक्षा (बदला हुआ नाम) नामक 15 वर्षीय लडकी नागपुर ग्रामीण क्षेत्र की निवासी है। जिसके माता-पिता खेतिहर मजदूर है और उसे एक छोटी बहन भी है. दोनों बेटियों की पढाई का खर्च माता-पिता पर भारी पड रहा (Sex Racket Student Gave Board Exam)था, ऐसे में माता-पिता की सहायता करने के लिहाज से प्रतीक्षा कोई काम ढूंढ रही थी, इसी दौरान उसकी प्रीति नामक सहेली ने उसे झटपट पैसा कमाने हेतु नागपुर की एक होटल में रिसेप्शन पर काम करने की सलाह दी।
जिसके बाद प्रतीक्षा व प्रीति मनीषनगर स्थित कृष्णकुंज होटल में काम पर लग गई। इस दौरान होटल में आनेवाले शौकिन ग्राहकों के पास जाकर प्रीति अच्छा-खासा पैसा कमा रही थी और उसने उस समय कक्षा 9 वीं की छात्रा रहनेवाली प्रतीक्षा को भी ग्राहकों के साथ संबंध रखने हेतु उकसाया।
ऐसे में फटाफट पैसे कमाने का मार्ग दिखानेवाली सहेली की बातों में आकर प्रतीक्षा भी सैक्स रैकट में फंस (Sex Racket Student Gave Board Exam)गई। वहीं गत वर्ष 13 फरवरी 2024 को बेलतरोडी पुलिस ने होटल कृष्णकुंज पर छापे की कार्रवाई की थी और उस समय प्रतीक्षा को एक ग्राहक के साथ पकडा गया था।
पश्चात उसे पाटणकर चौक स्थित महिला सुधार गृह में भेज दिया गया। गत वर्ष कक्षा 9 वीं की छात्रा रहनेवाली प्रतीक्षा इस वर्ष कक्षा 10 वीं की छात्रा है और वह विगत एक वर्ष से सुधार गृह में रहते हुए परीक्षा की तैयारी कर रही थी। ऐसे में कक्षा 10 वीं की परीक्षा का टाईम टेबल आते ही बेलतरोडी पुलिस को प्रतीक्षा के शैक्षणिक नुकसान का एहसास (Sex Racket Student Gave Board Exam)हुआ।
जिसके चलते बेलतरोडी पुलिस ने मोटर वाहन विभाग को पत्र लिखकर विशेष पुलिस वाहन की व्यवस्था की और महिला पुलिस कर्मियों के साथ प्रतीक्षा को परीक्षा केंद्र ले जाकर छोडने का इंतजाम किया गया। जहां पर प्रतीक्षा बोर्ड के टाईम टेबल अनुसार अपने विषयों के परचे हल कर रही है।