रांची, 20 दिसम्बर| Sexual Abuse Of A Child : रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में एक 4 साल के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है| आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्चे के स्कूल का वैन ड्राइवर है| पीड़ित बच्चा बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ता है| उसने माता पिता को पूरी बात बताई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई|
झारखंड के रांची से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है| हाल में कन्या विद्यालय के लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में एक 4 साल के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया (Sexual Abuse Of A Child)है| आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्चे के स्कूल का वैन ड्राइवर है|
‘वैन के ड्राइवर अंकल गंदे हैं…’
पीड़ित बच्चा बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ता है| पीड़ित बच्चे की मां ने बीआईटी मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज कराई है| इसके बाद पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Sexual Abuse Of A Child)है|
दरअसल घटना के बाद मासूम बच्चा स्कूल जाना नहीं चाह रहा था. माता पिता के पूछने पर उसने बताया कि वैन के ड्राइवर अंकल गंदे हैं| फिर जब पेरेंट्स मामले के तह तक गए और समझने की कोशिश की तो उनके होश उड़ गए| उसके बाद उन्होंने बिना देर किए BIT OP थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई| ओपी प्रभारी संजीव कुमार भी चौंक गए| उन्होंने आनन-फानन में एक टीम गठित कर आरोपी ड्राइवर की जानकारी ली और फिर उसे 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल (Sexual Abuse Of A Child)दिया|
कुछ दिन पहले ही रखा गया ड्राइवर
बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी का नाम रोशन गंझू उर्फ रोशन भोक्ता है. वह रांची के ओरमांझी के चुटूपालू के बरतूआ गांव का रहनेवाला है. रेगुलर ड्राइवर की छुट्टी के कारण आरोपी को वैन के ड्राइवर के तौर पर कुछ दिन पहले ही रखा गया था.
मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी का मोबाइल जब्त कर जब उसकी जांच की गई तो उसमें से कई अश्लील वीडियो मिले| 16 दिसंबर की रात भी आरोपी ने काफी देर तक आपत्तिजनक वीडियो देखी थी| इसके बाद 17 दिसंबर को आरोपी ने मासूम के साथ गंदी हरकत की|
आरोपी को सजा दिलवाने के लिए उसके मोबाइल का डिजिटल एविडेंस भी कलेक्ट किया जा रहा है| जाहिर है आरोपी अब कानून के शिकंजे में है लेकिन घटना के बाद अभिभावकों के अंदर आक्रोश है और उनमें ये चर्चा जोरो पर है कि किस तरह से मॉरल वैल्यूज का जबरदस्त पतन हो रहा है और आखिर वो किसी पे कैसे विश्वाश करें|
पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 और 8 के तहत अपराध
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में हुई बच्चों के साथ यौनाचार की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है| उन्होंने कहा- इस घटना में वैन ड्राइवर द्वारा बच्चों के साथ आपराधिक यौनाचार किया गया, जो कि पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 और 8 के तहत अपराध है|
ऐसे अपराधियों के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट के गठन की मांग
अजय राय ने राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट का गठन करने और सख्त सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो| उन्होंने यह भी कहा है कि स्कूल से लेकर कॉलेज तक बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, और अभिभावकों को यह समझने में परेशानी हो रही है कि किस पर विश्वास करें|
इस समस्या का समाधान करने के लिए, सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा| स्कूलों और कॉलेजों में सुरक्षा की व्यवस्था को मजबूत बनाना, बच्चों को सुरक्षा के बारे में जागरूक करना, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है|