Sexual Exploitation: FIR lodged against Gurucharan Singh Hora in case of sexual harassment of female anchor...see copySexual Exploitation
Spread the love

रायपुर, 04 फरवरी। Sexual Exploitation : केबल व्यवसाई ग्रैंड विजन ग्रुप के चैयरमेन गुरु चरण सिंह होरा के ऊपर उन्हीं की महिला एंकर ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, शिकायत कि जांच के बाद दुर्ग सुपेला पुलिस ने आरोपी गुरु चरण सिंह होरा के खिलाफ 354,506,509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला एंकर ने गुरु चरण सिंह होरा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वही साक्ष्य के रूप में कॉल रिकॉर्डिंग और गुरु शरण होरा द्वारा महिला एंकर से व्हाट्सएप में किए गए अश्लील चैटिंग भी पुलिस ने जप्त किए हैं।

महिला एंकर ने पुलिस को दिए हुए बयान में बताया कि केवल व्यवसाई गुरु चरण सिंह होरा उसके ऊपर गलत नियत रखता था। जब वह ऑफिस में रहती थी, तो उसे अन्य कर्मचारियों के माध्यम से कॉल कर अपने ऑफिस बुलाता था, और उससे अश्लील बातें करता था। महिला एंकर का यह भी कहना है कि वह इस हरकत का लगातार विरोध करती थी, लेकिन गुरुचरण सिंह होरा उससे यौन कंप्रोमाइज करने दबाव बनाता था। हद तो तब हो गई जब 5 जनवरी को आरोपी गुरु चरण सिंह होरा ने महिला एंकर को अपने कार्यालय बुलाया और जबरदस्ती करने की कोशिश की।

महिला एंकर ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में यह लिखा कि, गुरु चरण सिंह होरा उसे पर लगातार यो कंप्रोमाइज करने कह रहा था, और ऐसा नहीं करने पर वह उसे झूठे मामले में फ़साने धमकी देता था और यह भी कहता था कि पुलिस प्रशासन उसकी मुट्ठी में है। अगर वह उसके साथ कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगी तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।

महिला एंकर और उसके परिवार को जान का खतरा

महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण सिंह होरा (Sexual Exploitation) से परिवार को जान का खतरा होना बताया है। मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण होरा के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

You missed