Sexual Exploitation of Girl Child : बिग ब्रेकिंग…! अब इस स्कूल में फूटा ‘यौन शोषण’ का बम…रूटीन विजिट पर पहुंची बाल संरक्षण अधिकारी…टीचर कर रहे थे 9 छात्राओं का Sexual Harassment…मचा हड़कंप

Spread the love

नई दिल्ली, 22 अगस्त। Sexual Exploitation of Girl Child : तमिलनाडु के सिरुमुगाई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रूटीन विजिट पर निकले बाल संरक्षण अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने पाया कि टीचर द्वारा ही कथित तौर पर 9 छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया गया।

दरअसल, जिला बाल संरक्षण अधिकारियों ने यौन उत्पीड़न और बाल विवाह के बारे में सेमिनार आयोजित करने के लिए अलंगोम्बू सरकारी स्कूल का दौरा किया था। इस दौरान जब स्टूडेंट्स से उन्होंने बातचीत की तो अधिकारी ये देखकर हैरान रह गई कि स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत नटराजन द्वारा कक्षा 7 और 8 की नौ छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था।

क्लास टीचर को थी जानकारी

बाल संरक्षण अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं की क्लास टीचर को आरोपी नटराजन की इन हरकतों के बारे में जानकारी थी। स्कूल प्रिंसिपल की ओर से इस मामले की आंतरिक जांच भी की गई थी, लेकिन किसी ने भी पुलिस को ये शिकायत नहीं दी थी। बाल संरक्षण अधिकारियों ने छात्राओं से बातचीत के बाद पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है।

बदलापुर और अकोला में भी ऐसा ही मामला

बता दें कि महाराष्ट्र के बदलापुर में भी दो स्कूली बच्चियों से यौन शोषण का मामला सामने आया था। इसी तरह अकोला में भी स्कूल की छात्राओं के साथ शर्मनाक घटना की खबर सामने आई थी। यहां सरकारी स्कूल का टीचर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

आरोप है कि टीचर करीब चार महीनों से ये हरकत कर रहा था। छात्राओं ने बाल कल्याण समिति को कॉल किया और पूरी बात बताई। यह घटना तब सामने आई, जब बदलापुर में दो किंडरगार्टन की बच्चियों के यौन शोषण को लेकर भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।