Shadi Digital Invitation Fraud: Wedding invitation card sent on WhatsApp should be opened with caution, people are becoming bankrupt as soon as they open it.Shadi Digital Invitation Fraud
Spread the love

CG Fraud News : शादियों का सीजन आ चुका है और डिजिटल के दौर में लोग शादी का निमंत्रण भी डिजिटली भेज रहे हैं. लेकिन अगर आपको वॉट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी का कार्ड भेजा गया है तो उसे खोलने से पहले दस बार सोच लें. दरअसल, साइबर ठगों ने ठगी (Shadi Digital Invitation Fraud) करने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है. साइबर ठग शादी का कार्ड भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में वेडिंग इन्विटेशन की फाइल खोलते ही आपके बैंक अकाउंट तक खाली हो सकते हैं. इस संबंध में छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग की ओर से एक एडवाइजरी जारी की है.

वॉट्सऐप पर इन दिनों लोगों को ‘शुभ विवाह’ के ‘अशुभ निमंत्रण’ मिल रहे हैं। नहीं समझे! चलिए, आपको समझाने के लिए 4 साल पहले कोरोनाकाल में ले चलते हैं। यही वो दौर है जहां से शादियों का ई-निमंत्रण शुरू हुआ था। आमने-सामने मिलकर देने पर ही जरूरी समझा जाने वाले न्योते का वर्चुअल अवतार आया। पीडीएफ के रूप में लोगों को वॉट्सऐप पर न्योते मिलने लगे। मौजूदा हालातों के मद्देनजर समाज में इसे स्वीकार भी कर लिया गया। साइबर ठगों ने इसी का फायदा उठाया है।

कोरोनाकाल से चला शादियों का ई-न्यौता अब ठगी की दहलीज पर आ खड़ा है। शादियों का सीजन शुरू होने के साथ लोगों को वॉट्सऐप पर अनजाने नंबरों से पीडीएफ या लिंक के रूप में शादियों के निमंत्रण आ रहे हैं। इन पर क्लिक करते ही मोबाइल में हानिकारक मैलिशियस फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है। इसी के साथ आपका प्राइवेट डाटा खतरे में पड़ जाता है। ठग इस डाटा का इस्तेमाल कर आपके बैंक खाते साफ कर सकते हैं। ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।

क्या न करें (Shadi Digital Invitation Fraud)
अनजाने फाइल डाउनलोड न करें। न ही ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करें। अनाधिकृत ऐप से बचें। इससे डिवाइस पर मैलवेयर हमला हो सकता है। ऑनलाइन लेन-देन, व्यक्तिगत जानकारी न दें। वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है।

क्या करें (Shadi Digital Invitation Fraud)
अनजाने लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें। डिवाइस की सिक्यूरिटी सेटिंग्स अपडेट रखें। एंटीवायरस का उपयोग करें। संदिग्ध गतिविधि हो, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।