Shameful Act: Again brutality with tribals in Betul... stripped naked, hung upside down and beaten with belt... VIDEO went viralShameful Act
Spread the love

बैतूल, 14 फरवरी। Shameful ACT : मध्य प्रदेश में के बैतूल में दो दिन पहले आदिवासी के साथ मारपीट का मामला अभी थमा नहीं था कि जिले में आदिवासियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों में एक और ऐसा ही मामला जुड़ गया है। इस बार आरोपियों ने मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य किया है। आरोपियों ने पीड़ित आदिवासी कर नग्न कर उलटा लटकाकर बेरहमी से पीटा है। इस दौरान आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया। इस वीडियो में आरोपी पीड़ित आदिवासी को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं।

बीते नवंबर महीने का है ये मामला

यह पूरा मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां के बासपानी निवासी आशीष परते के साथ 15 नवंबर को बैतूल के आदतन बदमाश और उसके साथियों ने आदिवासी युवक को घर से लाकर बैतूल में नग्न कर उल्टा लटका कर लकड़ी, बेल्ट और चप्पल से मारपीट की। पीड़ित आशीष की मानें तो बदमाश के डर से उसने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी, लेकिन जब यह वीडियो आशीष के परिजन और आदिवासी समाज के लोगों के संज्ञान में आया तो उन्होंने आशीष को कोतवाली लाकर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है और इस वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।

पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट

इस मामले में पीड़ित आशीष ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने उसे धोखे से बैतूल लाया और नग्न कर उसे उल्टा लटका कर बेल्ट, लकड़ी और चप्पल से उसके साथ में मारपीट की। जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की वे आदतन अपराधी हैं और हत्या जैसे संगीन मामलों में आरोपी रह चुके हैं। आरोपी बंदूक लेकर घूमते हैं। जिससे आशीष डर गया था। इसी वजह से उसने थाने में शिकायत नहीं की। वहीं आशीष के भाई ने कहा कि आदिवासी समाज के युवकों के साथ में आए दिन इस तरह के कृत्य हो रहे हैं जिस पर लगाम लगनी चाहिए। आपराधिक तत्व लगातार आदिवासी समाज के साथ अत्याचार कर रहे हैं। मेरे भाई के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में बैतूल के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार शाम को उन्हें किसी ने एक वीडियो भेजा था, वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट की गई है। यह घटना 15 नवंबर की है, बासपानी में रहने वाला आशीष परते को उसके दोस्त रितेश चौहान उसे बैठा कर कोतवाली क्षेत्र लाया और उसके साथ में मारपीट की. उन्होंने बताया कि पैसे को लेकर मारपीट की गई है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से रितेश चौहान और चेंट के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है। बाकी आरोपियों की जानकारी पुलिस जुटा रही है। जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।