अयोध्या, 26 जुलाई। Shameful Relation : रामनगरी अयोध्या से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों ने ई-रिक्शा में लाकर रात के अंधेरे में सड़क किनारे छोड़ दिया। यह पूरी घटना किशुन दासपुर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वीडियो में दिखी बेरुखी की हद
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि रात करीब 11:30 बजे एक ई-रिक्शा रुकता है। रिक्शे से एक कमजोर बुजुर्ग महिला को उतार कर वहां छोड़ दिया जाता है। न उसे सहारा दिया गया, न कोई बात की गई, रिक्शा चालक जो कथित तौर पर उसका रिश्तेदार है, तेजी से वहां से चला गया। महिला वहीं बैठी रह गई, असहाय, भयभीत और खामोश।
सुबह जब राहगीरों ने बुजुर्ग को देखा, तो पास जाकर हाल जानने की कोशिश की। वह बेहद कमजोर और मानसिक रूप से भ्रमित स्थिति में मिली। उसने केवल इतना कहा, घर ने निकाल दिया…” हालांकि, अब खबर आ रही है कि बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान करने के साथ-साथ आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों ने दी मदद
स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को भोजन, पानी और कंबल उपलब्ध कराया। प्रशासन को सूचना भी दी गई, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, न ही परिजनों की ओर से कोई खोजखबर ली गई है।
यह घटना न केवल रिश्तों की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पूरे समाज के सोचने का विषय बन गई है। लोगों का कहना है, “अगर आज ये किसी और के साथ हुआ है, तो कल किसी के भी साथ हो सकता है।”
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा चालक (Shameful Relation) की पहचान शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला को उसके परिजन ही छोड़कर गए थे। बुजुर्ग महिला को अस्थायी आश्रय गृह भेज दिया गया है और मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।