Spread the love

इंदौर, 20 जनवरी| Sharabi Sub Inspector :  मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर वर्दी शर्मसार हुई है। यहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बीच सड़क पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिसकर्मी नशे में धुत दिख रहा है। उसके मुंह से लार टपक रही है।

वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है और अपनी कार के सहारे खड़ा होकर कार के ऊपर ही पेशाब कर रहा है। पुलिसकर्मी के चारो तरफ से वाहन गुजर रहे हैं। सड़क पर भरपूर ट्रैफिक के बावजूद पुलिसकर्मी बिना किसी की परवाह किए पेशाब कर रहा है और थूक रहा है।

जानकारी के अनुसार वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी का नाम प्रहलाद खंडाते है। प्रहलाद खंडाते इंदौर पुलिस में उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) के पद पर तैनात (Sharabi Sub Inspector) हैं। उनकी पोस्टिंग एमआईजी थाने में है। नशे में धुत सब-इंस्पेक्टर होश में नहीं थे और बीच सड़क पर पेशाब करने लगे। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।

एमआईजी थाने में तैनात है पुलिसकर्मी

एमआईजी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रहलाद खंडाते का वीडियो वायरल हुआ है। उपनिरीक्षक प्रहलाद खंडाते खुद की  कार MP09-CV-5706 में बीच सड़क पर नशे में पेशाब करते नजर आए। राहगीरों ने उपनिरीक्षक का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारी तक शिकायत पहुंची (Sharabi Sub Inspector) है।

इंदौर पुलिस देर रात तक कमिंग गस्त करते हुए शराब पीने वालों पर धारा 185 के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई करती नजर आ रही है, लेकिन दूसरी और पुलिसकर्मी ही शराब के नशे में धुत होकर सड़कों पर बेशर्मी की हदें पार कर रहे हैं।

देश का सबसे साफ शहर है इंदौर

प्रहलाद खंडाते के इस कारनामे ने वर्दी की इज्जत खराब करने के साथ ही इंदौर की छवि भी खराब की है। इंदौर लगातार कई सालों से देश का सबसे साफ शहर बना हुआ (Sharabi Sub Inspector) है। यहां खुले में कचरा फेंकने वाले या मल-मूत्र त्याग करने वाले लोगों को आम लोग ही टोक देते हैं।

इसी वजह से यह शहर लगातार साफ बना हुआ है। हालांकि, पुलिसकर्मी को ऐसा करता देख किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की, लेकिन वीडियो जरूर बना लिया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस थाने की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।