Sharda Sinha Death News : बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) अब हमारे बीच नहीं रहीं. 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां की मौत की पुष्टि की थी. सिंगर का अंतिम संस्कार पटना में होगा. आज सुबह 9.40 बजे की इंडिगो फ्लाइट से सिंगर के पार्थिव शरीर को पटना लाया जाएगा. मनोज तिवारी ने बताया कि पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा.
बुधवार को 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा. यहां परिवार और इंडस्ट्री के लोग सिंगर को आखिरी विदाई देने आएंगे. 7 नवंबर की सुबह शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार हो सकता है. जबसे सिंगर के निधन की खबर सामने आई है सोशल मीडिया पर हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
शारदा के हिट गानों के यूजर्स क्लिप शेयर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत फिल्म और म्यजिक जगत से जुड़े लोगों ने शारदा के निधन को सबसे बड़ी क्षति बताया है.
शारदा सिन्हा के निधन के बाद पीएम मोदी ने X (पहले ट्विटर) पर दुख जताते हुए लिखा, ‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’