रायपुर, 18 जून। Shiv Mahapuran : रायपुर के श्री राम मंदिर में चल रहे श्री शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन, आचार्य श्री जयप्रकाश तिवारी अयोध्या वाले ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन 12 पवित्र स्थलों की पूजा से भक्तों के सभी पाप नष्ट होते हैं और उन्हें सुख, समृद्धि एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है।

बताया गया बारह ज्योतिर्लिंगों का महत्व
कथा में प्रथम पूज्य गणेश जी के अवतरण की कथा भी सुनाई गई, जिसमें माता पार्वती ने स्नान से पूर्व अपने शरीर के मैल से गणेश जी का निर्माण किया और उन्हें पहरा देने के लिए कहा। जब भगवान शिव आए, तो गणेश जी ने उन्हें अंदर जाने से रोका, जिससे शिव जी क्रोधित हो गए और गणेश जी का सिर काट दिया। माता पार्वती के दुखी होने पर शिव जी ने हाथी का सिर लगाकर गणेश जी को जीवित किया, और इस प्रकार गणेश जी को ‘गणपति’ नाम मिला, जिसका अर्थ है ‘गणों का नेता’।
आचार्य श्री ने आगे कहा कि महादेव इतने शांत और सरल हैं कि उन्हें केवल जल और एक बेलपत्र से भी प्रसन्न किया जा सकता है, लेकिन यदि मन में छल, द्वेष या दुर्भावना हो, तो महादेव की कृपा प्राप्ति संभव नहीं है।

कल, 19 जून को द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है। यह आयोजन अवलंबन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसमें श्री नितेंद्र सिन्हा जी, जेपी शर्मा जी, नीरज शर्मा जी, संदीप जी, आंचल गिरी गोस्वामी जी, अपेक्षा चौहान जी, विक्की साहू जी, देवनारायण वैष्णव जी समेत सैकड़ों शिवभक्त उपस्थित रहे।
इस आयोजन के संरक्षक श्री योगेश अग्रवाल जी ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। कथा का आयोजन 11 जून से 21 जून तक चल रहा है, और यह आयोजन शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर बन गया है।
कल होगी द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना
श्री राम मंदिर में चल रहे श्री शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ में कल यानी 19 जून को द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन का आयोजन किया गया है। महाराजश्री ने बताया कि इस पूजन में अधिक से अधिक संख्या में आप सपरिवार पहुंच कर महादेव की कृपा प्राप्त कर सकते है। द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मात्र से जहां सभी पाप नष्ट होते है वहीं पूजन से मोक्ष प्राप्ति होती है ऐसे में शहरभर की जनता से महाराजश्री ने इस पूजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
रायपुर के श्री राम मंदिर वीआईपी रोड में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंडप में ११ दिवसीय शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन ११ जून से किया जा रहा है, जो २१ जून तक चलेगा। ये आयोजन “अवलंबन वेलफेयर फाउंडेशन” के तत्वाधान में किया जा रहा है। कथा स्थल में मुख्य आयोजक अवलंबन वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक सोशल सेवक श्री नितेंद्र सिन्हा जी, जेपी शर्मा जी, नीरज शर्मा जी, संदीप जी, आंचल गिरी गोस्वामी जी, अपेक्षा चौहान जी, विक्की साहू जी, देवनारायण वैष्णव जी समेत सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे। साथ ही आयोजन के संरक्षक श्री योगेश अग्रवाल जी विशेष रूप से मौजूद रहे।
