Shiv Sena Anniversary : चंद्रपुर में शिवसेना ने मनाई अपनी 59वीं सालगिरह…! वृद्धाश्रम में केक काटकर किए फल वितरित

Spread the love

चंद्रपुर, 20 जून। Shiv Sena Anniversary : शिवसेना की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर चंद्रपुर जिले के देवदा स्थित देबू सावली वृद्धाश्रम में बुजुर्गों द्वारा केक काटकर तथा जलपान व फल वितरित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

यह समाज सेवा पहल शिवसेना चंद्रपुर तालुका प्रमुख संतोष पारखी के नेतृत्व में तथा चंद्रपुर महिला आघाड़ी जिला प्रमुख मिनलताई आत्राम की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस अवसर पर बल्लारपुर विधानसभा महिला आघाड़ी प्रमुख कृष्णाताई सुरमवार, चंद्रपुर तालुका संगठक संजय शिंदे, चंद्रपुर उपमहानगर प्रमुख सुखक दखने, चंद्रपुर उपमहानगर प्रमुख विश्वासजी खैरे, चंद्रपुर उपतालुका प्रमुख विक्की महाजन, माननीय. नगरसेवक नानाभाऊ दुर्गे, निखिल सुरमवार, विवेक दुर्गे आदि उपस्थित थे।

शिवसेना की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिवसेना प्रमुख नेता एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब हमेशा से बुजुर्गों को स्नेहपूर्ण सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं। और जिस प्रकार वे हमारे पीछे मजबूती से खड़े हैं, उसी प्रकार शिवसेना पदाधिकारी भी हमें नियमित सहयोग प्रदान करते रहेंगे। शिवसेना ने हमें सामाजिक जागरूकता एवं सामाजिक जागरूकता का आश्वासन देकर समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।