Spread the love

भोपाल, 06 जून। Ex CM Shivraj Singh Chauhan : मध्यप्रदेश में पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की हैट्रिक जीत के बाद सियासत गरमाई है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब विपक्ष ने बेबाक पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ की। दरअसल, विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से जीते शिवराज सिंह चौहान को लेकर बुधवार को राजनीति गरमा गई। कांग्रेस ने शिवराज के बहाने न सिर्फ़ मोदी पर तंज कसते नजर आए। बल्कि नेताओं ने तो शिवराज सिंह को ही प्रधानमंत्री बनाने की सलाह दी है।

श्रीनेत के ट्वीट पर तन्खा ने ये लिखा-

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर टीवी शो में शामिल शिवराज की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- टीवी पर मोदी से ज्यादा शिवराज छाए हैं, दिल्ली का मौसम बदल रहा है। इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी दो कदम आगे निकली। उन्होंने तो एमपी में कांग्रेस की हार का मुख्य किरदार ‘शिवराज सिंह चौहान’ को बता दिया। जबकि दिल्ली के कांग्रेस नेता उदित राज ने भी सलाह दे डाली। हालांकि उनके पोस्ट में पूर्व CM के साथ एक और नितिन गडकरी का नाम भी जोड़ दिया। तो वहीं जबलपुर के बरगी से कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने भी पूर्व CM को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है।

सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने लिखा कि Shivraj Singh Chauhan विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 66 और लोकसभा में शून्य करने के मुख्य किरदार हैं।

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा

जबलपुर के बरगी से कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने भी शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। संजय यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- मध्यप्रदेश की जनता ने राज्य में लगातार भाजपा को चुना, लोकसभा में भी हमेशा भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया। ऐसे में यदि प्रधानमंत्री किसी अन्य राज्य का बनता है तो ये मध्यप्रदेश की जनता की तौहीन है।

संजय यादव ने लिखा-

मामा जी ने 8.21 लाख से चुनाव जीता और मोदी जी ने 1.5 लाख से, इसके बावजूद यदि प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से नहीं चुना जाता है तो फिर ये मध्यप्रदेश की जनता की हार है। मध्यप्रदेश की जनता को उसके योगदान के लिए उनका प्रधानमंत्री मिलना ही चाहिए। मेरी मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि एकजुट होकर अपना प्रधानमंत्री मांगे। यदि इतने योगदान के बाद भी आपको अपना प्रधानमंत्री नहीं मिलता तो ये सोचने वाला विषय है।

उदित राज ने आगे लिखा-

दिल्ली के कांग्रेस नेता उदित राज ने भी सलाह दी है कि नितिन गडकरी या शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि देशहित में राहुल गांधी जी या खरगे जी को पीएम बनना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो अखिलेश यादव या चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार को बनना चाहिए। बीजेपी का पीएम नहीं होना चाहिए और अगर होता भी है तो नितिन गडकरी या शिवराज सिंह चौहान बनें।

उन्होंने आगे लिखा, ‘मोदी जी को लोग अजेय समझ रहे थे, इसलिए पूरी ताकत हराने में नहीं लगाई वरना करीब ड़ेढ़ लाख की जीत को हार में बदलना मुश्किल नहीं था। जिसके नेतृत्व में पूरा चुनाव NDA का लड़ा वो इतने कम से जीते वो कैसा नेता? शिवराज सिंह चौहान करीब 8 लाख वोट से जीते तो इनको या नितिन गडकरी या अमित शाह जैसे लोगों को पीएम बनाना चाहिए, यह मेरा निजी सुझाव है । चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार भी पीएम की दावेदारी कर सकते हैं। आईके गुजराल और चंद्र शेखर सिंह अकेले एमपी होते पीएम बने थे कि नहीं?

You missed