Shock to Congress: My entire family has been a staunch Congress...! This leader of a family associated with the party from Durg for 60 years resigned...read the letter hereShock to Congress
Spread the love

भिलाई, 15 अप्रैल। Shock to Congress : चुनाव से पहले कांग्रेस में दिग्गजों के इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही कांग्रेस का कुनबा घटते ही जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस को दुर्ग से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई ने पार्टी छोड़ दी है। आज आंबेडकर जयंती के दिन गुरमीत कौर धनई ने अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है। अपना इस्तीफा गुरमीत कौर धनई ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है।

गुरमीत कौर धनई हालांकि पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय नहीं थी, लेकिन वो इससे पहले संगठन में काफी संक्रिय थी। वो महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव भी रह चुकी है। वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी रह चुकी गुरमीत कौर कई खेल संगठनों में भी रही है। वो छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रतिनिध, छत्तीसगढ़ खेलकूद प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव प्रर्यवेक्षक, दुर्ग शहर जिला कांग्रेस की सदस्य के अलावे वो 2006 की कामनवेल्थ गेम्स की इंटरनेशनल आब्जर्बर भी रही है, वो 2008 के चीन ओलंपिक की इंटरनेशनल आब्जर्बर और 2010 की आयोजन समिति सदस्य रह चुकी है।

उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वो वो उनका परिवार कांग्रेस का कट्टर समर्थक रहा है। वो कांग्रेस की विचारधारा की समर्थक रही है। पिछले 30 सालों से वो कांग्रेस से जुड़ी रही, लेकिन मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें असहज करती है। इसलिए कांग्रेस की नीतियों से असहमत होकर वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Shock to Congress) की सदस्यता को त्याग रही हूं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया है।