Shock to Congress : वोटिंग के दो दिन पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका…! अब विधानसभा में विराजेंगे BJP के 8 MLA…बीना के एकलौता मौजूदा विधायक बीजेपी में शामिल…देखें VIDEO

Spread the love

सागर, 05 मई। Shock to Congress : मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दो दिन पहले एक और बड़ा झटका लगा है। सागर जिले के बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।

सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंच पर पहुंचकर विधायक सप्रे ने भाजपा का दामन थाम लिया है। यह कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका है।

CM ने मंच से किया स्वागत

सीएम मोहन यादव ने मंच से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे का स्वागत करते हुए कहा कि निर्मला सप्रे का भाजपा में स्वागत है। उन्होंने कहा कि मैं बीना के विकास के लिए भाजपा में आई हैं। बताया जा रहा है विधायक सप्रे को भाजपा ज्वाइन कराने के पीछे प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष की महती भूमिका बताई जा रही है। मंच से मंत्री राजपूत ने ही उनके भाजपा ज्वाइन करने की घोषणा की है।