Double blow to BJP...! After Ranjan Bhatt, now this candidate has withdrawn his name.BJP
Spread the love

भोपाल, 11 मार्च। Shock to Congress Again : मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐन लोकसभा चुनाव के पहले दल बदल जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगेगा। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे। 

पूर्व मंत्री और खातेगांव से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक जोशी की बीजेपी में घर वापसी होगी। दीपक जोशी कांग्रेस छोड़ भाजपा में फिर से शामिल होंगे। बता दें कि दीपक जोशी बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं। सागर में कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुणोदय चौबे भी बीजेपी में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे ने कल ही चुनाव लड़ने से इंकार किया था। कांग्रेस नेता शिवदयाल बागरी भी बीजेपी में शामिल होंगे। 

कांग्रेस से बीजेपी (Shock to Congress Again) में नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। नेताओं के इस कमद से ऐसा लगता है कि चुनाव आते आते कांग्रेस के दिग्गज बीजेपी में शामिल हो चुके होंगे। इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। यह भी कह सकते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है।

You missed