Shocking Incident: Shocking Incident...! Husband made tea from wife's milk and drank it... Angry wife committed suicideShocking Incident
Spread the love

आरा, 26 नवंबर। Shocking Incident : ‘मेरे हिस्से के दूध की चाय क्यों बनाई, तुम दूध बाजार से लाकर चाय बनाकर पीते।’ बस इतनी सी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर कांड हो गया। हुआ ये कि महिला ने जिस तरह से अपने पति संग बात की उससे वो काफी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यहां परिवार के सभी लोग मौजूद हैं ढंग से बात किया करो। इसी बात पर गुस्से में आकर पत्नी ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

आपसी झगड़े और टकराव के चलते किसी ने महिला का हाल नहीं जाना। फिर काफी देर बाद भी जब कमरे से कोई आहट नहीं हुई तो घरवालों ने दरवाया खुलवाने की कोशिश की। कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की के जरिए पति ने कमरे में एंट्री की तो वहां के हालात सन्न करने वाले थे।

एक गिलास दूध के लिए हुआ विवाद

पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पंखे से नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

शुरुआती जांच में पति से मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े पर गुस्से में महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही जा रही। पति के उसके हिस्से के दूध की चाय बनाकर पी लेना ही बड़ी बात हो गई। पत्नी ने आत्महत्या करके जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतका संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव निवासी पुरुषोत्तम गोस्वामी की 23 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी हैं।

महिला की मौत पर पति ने क्या कहा

मृतका के पति पुरुषोत्तम गोस्वामी ने बताया कि वह बराबर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती और गुस्से में जाकर कमरे का दरवाजा चार-चार घंटे बंद कर लेती थी। पुरुषोत्तम गोस्वामी, उत्तरप्रदेश के जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एनजीओ में काम करता है और अपनी पत्नी के साथ वह वहीं रहता है। 11 नवंबर को दीपावली और छठ पर्व मनाने के लिए वह वापस गांव लौटा था। दीपावली और छठ मनाने के बाद उसने सोचा कि 21 नवंबर को उसकी शादी का सालगिरह है। सालगिरह मना कर वापस जौनपुर अपनी पत्नी के साथ चल जाएगा। उस दिन उन्होंने अपनी सालगिरह मनाई, पत्नी संग केक भी काटा था।

पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया जानिए

मृतका के पति ने बताया कि उसी के बाद पूरा घटनाक्रम हुआ। पत्नी के हिस्से का दूध फ्रीज में रखा था लेकिन पति ने चाय बनाकर पी लिया। जैसे ही पत्नी को पता चला तो वो भड़क उठी। दोनों के बीच विवाद हुआ तो पति ने कहा कि परिवार के सभी लोग मौजूद हैं ढंग से बात किया करो। इसी बात पर गुस्से में आकर महिला ने सुसाइड कर लिया। संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रहा। उधर मृतका के मायके वालों ने किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया। खुशबू कुमारी की शादी पुरुषोत्तम गोस्वामी के बीच 21 नवंबर 2021 को हुई थी।

You missed