जयपुर, 11 अगस्त। Shocking Video : भैंस, हाजिर हो…कोर्ट परिसर में इस आवाज से कोई स्तब्ध हो गया। ये किसी फिल्मी सीन नहीं बल्कि सच्चाई है। इसके बाद भैंस को कोर्ट में हाजिर किया गया। राजस्थान के जयपुर में ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है जहां चौमू कोर्ट में भैंस की बाकायदा पेशी की गई। कोर्ट में भैंस को देख वकील भी हैरान रह गए। हैरानी हो भी क्यों ना क्योंकि अमूमन कोर्ट कैंपस में आम लोग, अपराधी वकील और जज साहब ही होते हैं।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला आज से 11 साल पहले की है। 26 जुलाई 2012 की बिशनपुरा नींदड़ बालाजी निवासी 48 वर्षीय चरण सिंह सेरावत की 3 बेशकीमती भैंसे चोरी हो गई थीं। अब चूंकि लाखों की भैंस चोरी हुई थीं लिहाजा भैंस के मालिक ने हड़माड़ा पुलिस थाने में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
3 बेशकीमती भैंसे चोरी
महीनों बाद भरतपुर के नगर के रहने वाले आरोपी अरशद मेव को गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से 3 में से 2 भैंस बरामद हो गईं जबकि इस दौरान तीसरी भैंस की मौत हो गई थी। भैंस मिलने के बाद मालिक को भैंस दे दी गई। सरकारी वकील ने भैंस की शिनाख्त के लिए कोर्ट परिसर में भैंस को लाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने भैंस को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। इस पर 10 अगस्त को भैंस मालिक चरण सिंह ने भैंस को कोर्ट में पेश कर दिया।