Spread the love

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। Short Dress In Mandir : मनमर्जी के कपड़े पहनने की आजादी को लेकर लड़कियां काफी मुखर दिखती हैं। अगर कोई उनके छोटे कपड़ों के लिए उन्हें टोकता है तो उनका कहना होता है कि छोटे मेरे कपड़े नहीं बल्कि छोटी तुम्हारी सोच है। लेकिन क्या हर जगह छोटे कपड़े पहनकर जाना उचित है।

इसी मुद्दे पर बनाया गया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे सोशल मैसेज देने के उद्देश्य से बनाया गया है। वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और ये विचार वीडियो मेकर्स के निजी विचार हैं, इंडिया टीवी का इससे दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं|

छोटे कपड़े पहनकर मंदिर चली गई लड़की      

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की छोटे कपड़े पहनकर मंदिर चली जाती है। ऐसे में जब पंडित जी की नजर उसके छोटे कपड़ों पर पड़ती है तो वे उस लड़की को मंदिर में अंदर जाने से रोक देते हैं। पंडित जी लड़की को समझाते (Short Dress In Mandir)हैं कि मंदिर में इस तरह के कपड़े पहन कर आना बिल्कुल उचित नहीं है। यह सुनकर लड़की का माथा ठनक जाता है और वह पंडित जी की बातों से नाराज होकर वहां से चली जाती  है।

लड़की अपने घर पहुंचकर अपने पार्टनर से पंड़ित जी की शिकायत करती है। लड़की को लगा कि शायद उसका बॉयफ्रेंड इस विषय में कुछ करेगा। लेकिन उस लड़की के बॉयफ्रेंड ने इस जगह पर समझदारी दिखाई और उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बड़े ही तरीके से इस बात का एहसास दिला दिया कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाना उचित नहीं है।

बॉयफ्रेंड ने दी बड़ी सीख

लड़की का बॉयफ्रेंड पहले उसकी बातों को ध्यान से सुनता है और फिर कहता है कि आओ चलो हम आज क्लब चलते हैं। आज तुम्हारा मूड ठीक नहीं है, इससे तुम्हारा मूड भी ठीक हो जाएगा। लड़की तैयार हो जाती है और उसे भी तैयार होने को कह देती (Short Dress In Mandir)है। अब दोनों के क्लब जाने का वक्त हो चुका होता है। लड़की का बॉयफ्रेंड अपनी गाड़ी के पास खड़े होकर उसका इंतजार करता है।

इतने में वह लड़की आ जाती है और जब उसकी नजर उसके बॉयफ्रेंड के कपड़ों पर जाती है तो वह फिर से बिदक जाती है और कहती है कि यार इस तरह के कपड़े पहनकर क्लब कौन जाता है। दरअसल, लड़का क्लब जाने के लिए बिल्कुल ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए रहता है। लड़की की बात सुनकर लड़का बोलता है कि मेरी मर्जी मैं क्लब जाने के लिए कुछ भी पहन सकता हूं।

लड़की को उसकी गलती का करवाया एहसास

इस पर लड़की बोलती है कि मैं अपने दोस्तों को भी बुला चुकी हूं और तुम इस तरह के कपड़ पहनकर क्लब जाओगे तो उनकी नजरों में मेरी क्या इज्जत रह जाएगी। फिर लड़का उसे इस बताता है कि जैसे क्लब जाने के लिए अलग तरह के कपड़े पहनने होते हैं वैसे ही मंदिर जाने के लिए अलग कपड़े पहनने की जरूरत होती है।

ये कॉमन सेंस तुम्हें भी होना चाहिए कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं जा सकते। ऐसे में उस समझदार बॉयफ्रेंड ने बिना किसी तमाशे के अपनी ही बंदी को सही राह पर ले आया। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anandmandalproduction नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है|

View this post on Instagram

A post shared by Anand Mandal Production (@anandmandalproduction)