SI Chandradeep Nishad : सब इंस्पेक्टर ने अपने घर को ही बना लिया स्विमिंग पूल…सोशल मीडिया पर जमकर वायरल VIDEO यहां देखें

Spread the love

प्रयागराज, 08 अगस्त। SI Chandradeep Nishad : इन दिनों प्रयागराज में बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद के घर में बाढ़ का पानी घुस आया, तो वो पूजा पाठ करते नजर आए।

आपको बता दें कि प्रयागराज के दारागंज इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का घर भी बाढ़ की चपेट में है। मोरी मोहल्ले की गलियों में गंगा का पानी घरों तक पहुंच चुका है, लेकिन चंद्रदीप निषाद इसे त्रासदी नहीं बल्कि मां गंगा का आशीर्वाद मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह वर्दी पहने अपने घर के बाहर मां गंगा की पूजा करते नजर आ रहे हैं। वह ड्यूटी पर जाने से पहले गंगाजल में खड़े होकर गंगा मैया को पुष्प अर्पित करते हैं और दूध से उनका अभिषेक भी करते हैं।

घर के पानी में तैराकी

उनके घर के दरवाजे पर ‘निषाद राज भवन, मोरी, दारागंज, प्रयागराज’ लिखा हुआ साफ नजर आता है। साथ ही एक बोर्ड पर ‘सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद, उत्तर प्रदेश पुलिस’ भी लिखा है। यही पुष्टि करता है कि यह श्रद्धालु वही सब इंस्पेक्टर हैं जिनका यह भावपूर्ण वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे ही एक दूसरे वीडियो में में चंद्रदीप निषाद अपने घर के पहले कमरे में भर चुके बाढ़ के पानी में स्नान करते हुए “जय मां गंगे” का जयकारा लगाते दिख रहे हैं। घर के बाहर बाढ़ के पानी में वह तैरते भी दिखे।

मां गंगा का किया स्वागत

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। यह केवल जल संकट नहीं, आस्था की गहराई को दिखाने वाला पल है। चंद्रदीप निषाद ने वीडियो में यह भी कहा कि, “मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं को बुलाकर हर साल स्नान कराती हैं, लेकिन इस बार वह खुद मेरे घर आई हैं। यह मेरा सौभाग्य है।” उन्होंने मां गंगा का स्वागत फूलों से किया और उन्हें अपने दरवाजे पर पधारने के लिए धन्यवाद भी दिया।

हालांकि प्रयागराज (SI Chandradeep Nishad) में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन आस्था की यह तस्वीर बताती है कि इस शहर में श्रद्धा की गहराई किसी बाढ़ के संकट से कम नहीं होती। संकट के समय भी लोगों की भक्ति अडिग है, और मां गंगा के प्रति अगाध आस्था आज भी हर दिल में बसी हुई है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की भक्ति भाव की तारीफ कर रहे हैं।