Silent Attack: A heart wrenching incident...! Sudden death of the 'groom' riding a horse for marriage...the soul will tremble after watching the video...the deceased was the former district president of NSUI...see hereSilent Attack
Spread the love

श्योपुर, 15 फ़रवरी। Silent Attack : मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई। इसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा-दुल्हन के परिजन गमगीन हैं। वहीं, पूरे शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। दूल्हे की मौत की वजह साइलेंट अटैक माना जा रहा है।

यह दुखद घटना बीती शुक्रवार रात मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर के पाली रोड स्थित जाट हॉस्टल में आयोजित विवाह समारोह में घटी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और बारात धूमधाम से विवाह स्थल पहुंची थी। दूल्हा प्रदीप जाट खुशी-खुशी तोरण मारने के बाद घोड़ी पर सवार होकर स्टेज की ओर बढ़ रहा था। इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन जब दूल्हे का संतुलन बिगड़ने लगा, तो बारातियों में अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल से मिली दुखद खबर

आनन-फानन में उसे घोड़ी से उतारा गया और तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, संभावित कारण साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली वजह सामने आएगी।

शादी की खुशियां मातम में बदली

इस घटना से शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। जिस स्टेज पर दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी, वहां अब सिसकियों की गूंज सुनाई देने लगी। दूल्हे और दुल्हन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी में शामिल हुए सभी लोग स्तब्ध रह गए। बता दें कि मृतक प्रदीप जाट एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी रह चुका था और श्योपुर में एक जाना-माना नाम था। उसकी अचानक मौत से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

पूरा शहर शोक में डूबा

इस दर्दनाक घटना के बाद श्योपुर शहर में हर कोई स्तब्ध है। प्रदीप के जानने वाले और रिश्तेदार इस असामयिक निधन से गहरे सदमे में हैं। विवाह स्थल पर जहां कुछ देर पहले हंसी-ठिठोली और बैंड-बाजे की आवाजें गूंज रही थीं। अब वहां सिर्फ आंसू और मातम का सन्नाटा पसरा है।

देखें वीडियो