नई दिल्ली, 24 मार्च| Singer Masoom Sharma : आजकल हमारे देश में गानों के लाइव कॉन्सर्ट का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपने पसंदीदा सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट में जाना खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पहले सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट में लोग नहीं जाते थे लेकिन अब इसका चलन काफी बढ़ गया है। आपने पिछले कुछ दिनों में देखा भी होगा कि कई सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट में जाने के लिए लोग महंगी-महंगी टिकट भी खरीद रहे हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट की बात क्यों कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि अभी सोशल मीडिया पर लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीनते हुए दिखती है। पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से माइक इसलिए छीना क्योंकि वो कॉन्सर्ट में हरियाणा सरकार की तरफ बैन किया हुआ गाना गा रहे थे।
मासूम शर्मा के लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि स्टेज पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा खड़े हैं और उनके हाथ में एक पर्चा है। वहीं काफी सारे पुलिस वाले भी खड़े हैं। वो अपने फैंस से कह रहे हैं, ‘खटोला गाना नहीं गा सकता। ठीक है, सरकार ने मना कर दिया, दूसरे गाएंगे। आज खटोला गाना मैं नहीं गाऊंगा तुम सुनाओ।’
इसके बाद खुद मासूम शर्मा इस गाने की एक लाइन गाते हैं और पीछे-पीछे जनता गाने को गाने लगती है। हालांकि एक लाइन गाते ही पुलिस मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीन लेती (Singer Masoom Sharma)है। एक दूसरे वीडियो में पुलिस लोगों को समय खत्म होने का हवाला देते हुए उन्हें घर जाने और म्यूजिक बंद करने के लिए कहती हुई नजर आती है।
यहां देखें वो दोनों वीडियो
A post shared by Vanshika_Ch🤍 (@vanshika_chaudhary_official)
खटोला गाना क्यों हुआ है बैन?
आपको बता दें कि जिस म्यूजिक लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है वो गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क का है। अब आपको बताते हैं कि इस गाने को बैन क्यों किया गया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने गन कल्चर का हवाला देते हुए कुछ गानों पर रोक लगा दी है ताकि गन कल्चर को रोका जा सके।
उन्हीं बैन गानों में से एक गाना मासूम शर्मा का ‘2 खटोले’ है जिसे गाने से पुलिस ने उन्हें रोका। हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के और भी कुछ गानों को गन कल्चर के तहत बैन किया हुआ (Singer Masoom Sharma)है। शो में इस गाने को गाने के बाद पुलिस ने उन्होंने इस शर्त पर छोड़ा कि अगर यह दोबारा हुआ तो FIR दर्ज कर लिया जाएगा।