Singer Suchitra : प्लेन क्रैश सर्वाइवर्स विश्वास पर की X पर डर्टी पोस्ट…! आलोचना हुई तो डिलीट कर माफी मांगी…यहां देखें VIDEO

Spread the love

नई दिल्ली, 20 जून। Singer Suchitra : भारतीय अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश के एकलौते सर्वाइवर विश्वास कुमार रमेश को सोशल मीडिया पर झूठा बताते हुए कहा कि उन्हें “पागलखाने भेजा जाना चाहिए।” इस टिप्पणी के कारण सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। कई यूजर्स ने उन्हें संवेदनहीन और अपमानजनक बताया।

पोस्ट हटाकर मांगी सार्वजनिक माफी

विवाद बढ़ने पर सुचित्रा ने अपना ट्वीट या पोस्ट डिलीट कर दिया। उन्होंने फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था, तथा उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार शाम अपने ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा, ‘तो विश्वास कुमार रमेश ने प्लेन में होने और इकलौते सर्वाइवर होने के बारे में झूठ कहा। ये वाकई अजीब है। क्या UK में उनके परिवार से उनके दावे की पुष्टि नहीं की गई। उनके भाई के अंतिम संस्कार का क्या, जहां उन्हें कंधा देते हुए देखा गया था। इन्हें न सिर्फ कड़ी सजा देनी चाहिए बल्कि इन्हें कुछ समय के लिए पागलखाने भेजा जाना चाहिए।’

सुचित्रा कृष्णमूर्ति की पोस्ट सामने आते ही लोग भड़क गए। उनके हृदयहीन टिप्पणी की और जब आलोचना हुई तो वह सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करके माफी मांगने को मजबूर हुईं। उन्होंने लिखा, एअर इंडिया क्रैश सर्वाइवर पर किया गया ट्वीट हटा दिया है। भगवान जाने किस वजह से फर्जी न्यूज फैलाई गई। मेरी माफी।

230 यात्री +12 क्रू की मौत

बता दें कि, यह घटना 12 जून, 2025 को अहमदाबाद हवाई अड्डे (Singer Suchitra) से लंदन गेटविक के लिए रवाना हुई Air India का Boeing 787-8 (Flight AI171 पर) की है। टेक-ऑफ के लगभग डेढ़ मिनट बाद NH‑18 के पास बे्रफर में क्रैश हो जाने से 242 व्यक्ति (230 यात्री + 12 क्रू) में से 241 की मौत हो गई। सिर्फ विश्वास कुमार रमेश जो Seat 11A पर बैठे थे, वे ही बच सके, जिन्होंने इसे “चमत्कार” बताया । इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान चली गई।