Sister-in-Law Beheaded : खौपनाक दृश्य देख हर कोई सहमा…! भाभी की हत्या…फिर ‘सिर’ काटकर मंदिर के सामने लगाया जयकारा…कमजोर दिल वाले न देखें बैक 2 बैक VIDEO

Spread the love

कोलकाता, 01 जून। Sister-in-Law Beheaded : पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर उसका सिर काट डाला। इतना ही नहीं इसके बाद देवर एक हाथ में भाभी का कटा सिर और दूसरे हाथ में धारदार हथियार लेकर सड़क पर घूमता रहा। ये खौपनाक दृश्य जिसने भी देखा वो सहम गया। ये दिल दहला देने वाली पूरी घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ इलाके की है। इस हत्याकांड से पूरा इलाका दहशत में है।

हालांकि बसंती थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिमल मंडल के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने इस हत्याकांड के मामले में बताया कि आरोपी बिमल मंडल में अपनी भाभी की हत्या करने के बाद किसी भी तरह का कोई डर नहीं दिखा, बल्कि आरोपी कटे हुए सिर और हथियार के साथ सड़क पर देर तक घूमा। इसके बाद वो मंदिर के पास जाकर खड़ा हो गया, वहां भी हथियार लहराता रहा।

आरोपी ने कुबूला जुर्म

स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान आरोपी बिमल मंडल के चेहरे पर कोई भाव ही नहीं था। उसने इस घिनौने और खौफनाक कृत्य को शांत भाव और सहजता से स्वीकार लिया। कई लोग तो दृश्य देख भाग गए। वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। राहगीरों से सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी स्वंय ही थाने की ओर बढ़ रहा था। पुलिस ने उसे वहीं हिरासत में ले लिया। पुलिस पुछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

देवर-भाभी के बीच लंबे समय से था तनाव

आरोपी ने बताया कि वो अपनी भाभी का हत्यारा है। उसने ये भी कहा कि वो खुद को पुलिस के हवाले करने जा रहा था। पुलिस ने कटे हुए सिर और हत्या के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में बिमल और उसकी भाभी के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक तनाव की बात सामने आई है। पुलिस को जांच में हत्या से पहले घर में झगड़ा होने की बात पता चली है, जिसके बाद आरोपी ने ये खौफनाक और घिनौना काम किया।

पुलिस मान रही है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित (Sister-in-Law Beheaded) हो सकता है। इसलिए पुलिस आरोपी की मानसिक जांच करवा रही है। गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की मानसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।