Spread the love

नई दिल्ली, 8 मई| Sister Of Colonel Sofia Qureshi : ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। भारत ने इस बार पाकिस्तान पर सबसे बड़ा हमला किया है। इस हमले में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इसके बाद बीते दिन पाकिस्तान ने भी भारतीय बॉर्डर पर कई हमले किए, लेकिन उनके इन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम किया है।

बीते दो दिनों से विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले पर प्रेस ब्रीफिंग के जरिए अपटेड दी जा रही है। इसमें भारतीय सेना का नेतृत्व कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह करती नजर आती हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी हर बारीक अपडेट साझा करती (Sister Of Colonel Sofia Qureshi)हैं कि किस तहर भारतीय थल सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने में लगी हुई है।

पीएचडी छोड़ चुनी देश सेवा

वैसे क्या आप जानते हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में आने से पहले एक पीएचजी स्कॉलर थीं। जी हां वो अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रही थीं, जिसे छोड़कर वो भारतीय सेना में भर्ती (Sister Of Colonel Sofia Qureshi)हुईं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बॉयोकेमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री पूरी की थी।

इसके बाद वो पीएचडी की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन इसी बीच भारत सरकार ने ऊंचे पदों पर महिलाओं के लिए सेना में भर्ती निकाली तो ऐसे में सोफिया ने पीएचडी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने का फैसला किया और फिर सेना में शामिल हुईं। सोफिया मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास लीड करने वाली महिला ऑफिसर रही थीं।

कौन हैं सोफिया कुरैशी की बहन

ऑपरेशन सिंदूर की हर जानकारी देने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में आ गई हैं और लोग उनके बारे जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए हैं। सोफिया हिंदी में सेना की कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताती नजर आई (Sister Of Colonel Sofia Qureshi)थीं। वैसे आपको बता दें कि सोफिया की बहन का बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन है।

कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का नाम शायना कुरैशी है और वो फिल्मी दुनिया में ही काम करती हैं। वो बड़े पर्दे पर नजर नहीं आतीं, वो कई एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन पर्दे के पीछे होने वाले बड़े काम को संभालती हैं। दरअसल शाइना का मुंबई में प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें कई फिल्में और एड फिल्में बनाई जाती हैं।