Spread the love

नई दिल्ली, 06 जनवरी| Small Land But Big Dreams : खुद का घर बनाने की चाहत सभी को होती है। भले ही छोटा सा घर हो लेकिन खुद का हो, जहां उसका परिवार खुशी-खुशी रह सके। इस घर को बनाने के लिए इंसान बड़े-बड़े ख्वाब भी देखता है। बहुत जद्दोजहद करने के बाद वह अपनी कमाई से अपने सपनों का घर बनवाता है।

अपनी कमाई के हिसाब से ही इंसान अपना घर बनवाता है। लेकिन कई लोगों के ख्वाब कुछ ज्यादा ही बड़े होते हैं। भले ही वह घर बनाने के लिए जमीन का छोटा सा टुकड़ा खरीदेंगे लेकिन उस पर घर ऐसा बनवाएंगे कि देखने के बाद चार लोग आपस में बातें करने लगेंगे।

बड़े घर का सपना इंजीनियर ने किया साकार

सुंदर और सपनों का घर बनाने के लिए आदमी सबसे पहले एक इंजीनियर को ढूंढता है। जो आपकी जमीन देखकर आपके घर का नक्शा तैयार करता है फिर उसी आधार पर आपका सपनों का घर बनता है। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग का एक ऐसा नमूना देखा गया, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए और उस इंजीनियर की खोज में लग गए जिसने इस घर को बनाया (Small Land But Big Dreams)था।

दरअसल, इंजीनियर ने बेहद ही कम चौड़ाई में ऐसा घर खड़ा किया कि लोग उस घर की सुंदरता को निहारते ही रह गए। इस घर की तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

लोगों ने इंजीनियर के काम की खूब तारीफ की

इस घर की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि बहुत ही सकरी सी जगह पर एक चार मंजिले घर का निर्माण किया गया है। जिसका टॉप फ्लोर कवर्ड है और नीचे के सारे फ्लोर्स में गैलरी पर डिजाइन भी दी गई (Small Land But Big Dreams)है।

सबसे नीचे वाले फ्लोर पर एक बड़ा सा गेट लगा हुआ है। घर के डिजाइन को देखते हुए आप यह कह सकते हैं कि बहुत छोटी सी जमीन पर इंजीनियर ने बेहद ही शानदार और बहुत बड़ा घर बनाया है। इंजीनियर का यह कमाल देख लोग कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उस इंजीनियर का नंबर मांगने लगे।

View this post on Instagram

A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@zindagi.gulzar.h)

You missed