Technology News : साल 2024 अपने अंतिम महीने दिसंबर की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही दिसंबर आ जाएगा और फिर शुरू हो जाएगी नए साल की तैयारी. साल 2024 में AI फीचर्स वाले मोबाइल्स (Smartphone Price in 2025) चर्चा में रहे हैं, लेकिन ये टेक्नोलॉजी कुछ ही फोन्स तक सीमित रही है. साल 2025 में हमें नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं.
हालांकि, अगले साल एक स्मार्टफोन (Smartphone Price in 2025) खरीदने के लिए कंज्यूमर्स को इस साल के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. इसकी कई वजहें हैं. एडवांस कंपोनेंट्स की कीमतों में इजाफा, 5G टेक्नोलॉजी पर मार्केट का शिफ्ट होना और AI जैसे फीचर्स की वजह से फोन्स की कीमतें बढ़ेंगी.
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन्स का ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस साल 2024 में 3 परसेंट और 2025 में 5 परसेंट तक बढ़ जाएगा. इसकी एक प्रमुख वजह प्रीमियम स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ना है, जो पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरा और AI जैसे फीचर्स के साथ आ रहे हैं.
जनरेटिव AI का स्मार्टफोन्स (Smartphone Price in 2025) में इंटीग्रेशन तेजी से हो रहा है. इस फीचर के जुड़ते ही स्मार्टफोन्स प्रीमियम हो जा रहे हैं. चूंकि, कंज्यूमर्स जनरेटिव AI जैसे फीचर्स पसंद कर रहे हैं. इसलिए स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स ऐसे प्रोसेसर बनाने में निवेश कर रहे हैं जो बेहतर CPU, NPU और GPU कैपेबिलिटी के साथ आते हैं.
इसकी वजह से कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट की मानें, तो जैसे-जैसे हम AI स्मार्टफोन से युग में प्रवेश कर रहे हैं, वैसे-वैसे जनरेटिव AI वाले फीचर्स का ट्रेंड बढ़ेगा. इसके लिए ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर की जरूरत होगी, जिनकी कीमत सामान्य से ज्यादा होगी.
सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं AI फीचर्स की वजह से सॉफ्टवेयर पर भी कंपनियों को काफी ज्यादा काम करना पड़ रहा है. सॉफ्टवेयर के ज्यादा कॉम्प्लेक्स होने और AI एल्गोरिद्म के जुड़ने की वजह से भी स्मार्टफोन्स की कीमतों में इजाफा होगा. हालांकि, इन कीमतों की वजह से कंज्यूमर्स को ज्यादा बेहतर प्रोडक्ट मिलेंगे.
कुल मिलाकर साल 2025 में कंज्यूमर्स को एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ये पैसे नए फीचर्स के आने की वजह से आ रहे हैं. रियल लाइफ में ये फीचर्स कितने मददगार होने ये तो कंज्यूमर्स को खुद ही तय करना होगा. क्योंकि तमाम AI फीचर्स मौजूदा वक्त में बहुत से लोगों के लिए किसी काम के नहीं हैं.