नई दिल्ली, 02 जनवरी| Snake Bite Inside Helmet : जब भी आप अपने बाइक या फिर दो पहिया वाहन से यात्रा करें, तो हेलमेट पहनने से पहले एक बार उसे चेक जरूर कर लें। ऐसा ना करना आपकी जान को खतरे में भी डाल सकता है। अब इस शख्स को ही देख लीजिए, जिसने स्कूटी से सफर करने से पहले हेलमेट पर ध्यान नहीं दिया।
जिसके बाद उसे इसके लिए इतना बुरा खामियाजा भुगतना पड़ा कि उसने इस बारे कभी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल, शख्स अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था। तभी वह राह चलते-चलते अचानक से बेहोश हो गया। शख्स अचानक से बेहोशी की हालत में स्कूटी पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।
हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था कोबरा सांप
शख्स को इस तरह से स्कूटी पर बेहोशी के हालत में जब लोगों ने देखा तो वे उसके पास गए और शख्स को स्कूटी से उठाया। फिर उसके सिर से हेलमेट निकाला गया। जब लोगों ने शख्स के सिर से हेलमेट निकालकर अंदर देखा तो लोगों के हेश ही उड़ गए। दरअसल, उस शख्स के हेलमेट के अंदर एक कोबरा सांप का बच्चा छुपा बैठा था।
जिसने शख्स के सिर में काट लिया था। जिस वजह से शख्स स्कूटी पर ही अचेत होकर गिर पड़ा (Snake Bite Inside Helmet)था। जिसके बाद आस-पास के लोग उस शख्स को फौरन इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते हैं और तुरंत ही उस सांप को पकड़ने के लिए प्रोफेशनल स्नेक कैचर्स को बुलाते हैं। स्नेक कैचर्स उस सांप को हेलमेट से निकाल देते हैं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शख्स के साथ घटित यह घटना इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है इसलिए आप भी हेलमेट पहनने से पहले उसे एक बार जरूर चेक कर लें। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर मनोज शर्मा नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल @ManojSh28986262 से शेयर किया (Snake Bite Inside Helmet)है।
जिसे लाखों लोगों ने देखा और तमाम लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में यह बताया कि, “यह वीडियो दक्षिण भारत का है। जहां एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छिपा हुआ था और उसने व्यक्ति के सर में काट लिया। जब भी आप हेलमेट पहने तो एक बार हेलमेट को ठोक कर झाड़ कर ही पहने।”