Social Media प्लेटफॉर्म ‘थ्रेड्स’ पर कोरबा SP के खिलाफ बेहद अश्लील टिप्पणी…नहीं किया जा सकता सार्वजनिक…! साइबर टीम जांच में जुटी

Spread the love

कोरबा, 30 अगस्त। Social Media प्लेटफॉर्म ‘थ्रेड्स’ पर कोरबा एसपी के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी ने जिले के पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। मामले के सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है, और आरोपी की पहचान में जुट गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट से फैली सनसनी

जानकारी के अनुसार, प्रकाश तिवारी नामक एक यूज़र ने थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर एसपी के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इस पोस्ट के बाद पुलिस विभाग की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं।

कोरबा जिले की साइबर टीम व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। थ्रेड्स पर की गई पोस्ट की प्राकृतिक भाषा और सामग्री इतनी आपत्तिजनक थी कि उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि संबंधित पोस्ट को एडिट या डिलीट कर दिया गया है।

जल्द गिरफ्तारी का दावा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में तेज़ी से काम किया जा रहा है। जल्द ही मुख्य आरोपी तक पहुंचने का दावा भी किया जा रहा है।

दोहराया गया पुराना घटनाक्रम

यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भी कोरबा की तत्कालीन महिला कलेक्टर के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। तब भी मामला प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना था।

Social Media के ज़रिए अफसरों की छवि को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को लेकर प्रशासन अब पहले से कहीं ज्यादा सतर्क और सक्रिय है। कोरबा पुलिस ने इस बार भी तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच तेज कर दी है, और माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।