Son-Father Died :  बेटे की मौत की खबर सुन पिता की गई जान…एक साथ उठी दो अर्थियां…रो पड़ा पूरा गांव…

Spread the love

हरदोई, 23 जून। Son-Father Died : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के पिहानी इलाके का टंडौना गांव रविवार को उस समय शोक में डूब गया, जब एक ही घर से पिता और बेटे की एक साथ दो अर्थियां उठीं। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।

कुएं के पास लेटा हुआ था बेटा

घटना की शुरुआत रविवार सुबह हुई जब 25 वर्षीय शोभित सिंह अपने खेत में स्थित कुएं के पास लेटा हुआ था। अचानक असंतुलित होकर वह कुएं में गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट (Son-Father Died)पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।

बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता

परिवार पर अभी ये दुख का पहाड़ टूटा ही था कि परिवार को एक और गहरा सदमा लगा। शोभित के पिता यदूवीर सिंह, जो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और मरणासन्न स्थिति में थे। अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। बेटे की मौत की खबर सुनते ही उन्होंने भी अपने प्राण त्याग (Son-Father Died)दिए। बेटे के के बाद पिता की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में हाहाकार मच गया।

एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी

परिजनों और ग्रामवासियों के विशेष अनुरोध पर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम न करने का निर्णय लिया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इसके बाद जब पिता और पुत्र की अर्थी एक साथ (Son-Father Died)उठी, तो हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पाया। पिता-पुत्र की एक साथ अर्थियां निकलने से टंडौना गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।