Spread the love

झुंझुनूं, 11 अप्रैल। Son Murderd Father : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के धनुरी थाना क्षेत्र के लूटू गांव में बेटे ने ही पिता की हत्या कर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद हर कोई हैरान है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव में शराब के ठेके के पास बुधवार रात पिता-पुत्र शराब पी रहे थे।

इसी दौरान पैसे देने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बीच गुस्से में आकर 19 साल के बेटे ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर अपने 52 वर्षीय पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद घर लेकर आया शव

वहीं हत्या के बाद किशनलाल (19) नामक आरोपी बेटा अपने पिता के शव को लेकर घर आया और उसे घर में रख दिया। इसके बाद वह अगली सुबह दाह संस्कार की तैयारी में जुट (Son Murderd Father)गया। दाह संस्कार से पहले आरोपी ने बड़े भाई दीपक को फोन करके बताया कि पिता की मौत हो गई है।

हालांकि बड़े भाई को पूरा मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद उसने तुरंत धनूरी थाना पुलिस को घचना के बारे में जानकारी दी। बता दें कि दीपक झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में काम करता है।

पुलिस ने किया घटना का खुलासा

पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामनारायण चोयल मौके पर पहुंचे। शव की स्थिति और परिवारजन के बयानों से मामला संदिग्ध नजर आया। इसके बाद एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया और सबूत जुटाए गए।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या की घटना घर के बाहर शराब ठेके के पास की गई और बाद में शव को घर लाया गया। घटनास्थल पर खून से सना पत्थर भी बरामद किया गया (Son Murderd Father)है। वहीं पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है।