Sona - Chandi Ka Bhav: The shine of gold has faded again, know how much the rates of gold and silver changed on Tulsi Vivah.Sona - Chandi Ka Bhav
Spread the love

Gold Tate Today : दीपावली के 10 दिन बाद देव उठनी एकादशी आती है और इसी दिन तुलसी विवाह भी संपन्न कराए जाने की परंपरा है। इस खास दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी (Gold- Silver) की कीमतों (Sona – Chandi Ka Bhav) में राहत मिली है। आज (12 नवंबर 2024, मंगलवार) सोने (Gold) की कीमत में जहां 700 रुपए प्रति ग्राम तक की गिरावट आई है, वहीं चांदी (Silver) के रेट में स्थिरता बनी हुई है।

रेट में करेक्शन के बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 78,800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 76,760 रुपये है। जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,100 रुपये है।

चांदी की कीमत (Sona – Chandi Ka Bhav)

यदि चांदी का रेट देखा जाए जो इसमें भी सोमवार के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार चांदी 3000 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हुई थी और फिलहाल, इसकी कीमत 92,900 रुपए प्रति किलोग्राम बनी हुई है।

You missed