इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 9 जून। Sonam Raghuwanshi Trend : शादी के बाद हनीमून जिंदगी का वो सुनहरा पल होता है, जिसे कपल ताउम्र याद रखते हैं। लेकिन इंदौर की सोनम रघुवंशी के मामले में यही हनीमून उसके पति राजा रघुवंशी के परिवार के लिए खौफनाक बुरे सपने में बदल गया।
जिस वक्त इस नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप की तस्वीरें खुशियों की कहानी कह रही थीं, उसी वक्त पर्दे के पीछे एक खूनी साज़िश बुनी जा रही थी। और जब इस साज़िश का पर्दाफाश हुआ, तो पूरे देश के साथ सोशल मीडिया पर भी गुस्से का ज्वालामुखी फूट पड़ा।
सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार
“पसंद नहीं था तो शादी क्यों की?” जैसे ही सोनम की पति की हत्या में संलिप्तता की खबर सामने आई, एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग शादी की तस्वीरों के साथ सवाल पूछने लगे।
“किसी को पसंद नहीं था तो शादी क्यों की? किसी की जान लेने का क्या अधिकार है?
एक्स (Twitter) पर @_askrajeshsahu नामक यूज़र का पोस्ट वायरल है, जिसमें लिखा है:
“जबरदस्ती शादी की, पति की हत्या कर दी, अब ज़िंदगी जेल में बीतेगी। जिसके बेटे को मार डाला, उसका परिवार रोज़ कोसेगा।”
