Reservation Limit: Big Breaking...! Ordinance issued for reservation in Gram Panchayat, Janpad Panchayat and District Panchayat... see hereReservation Limit
Spread the love

रायपुर, 23 नवंबर। South Assembly by-Election : दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें पोस्टल बैलेट के बाद सुबह 8.30 बजे से ईव्हीएम की गिनती शुरू होगी। सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जहां 19 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए एक अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था भी की गई है। हर टेबल पर काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपन्न करेंगे. साथ ही, एक डाटा कम्पाइलेशन और अपलोडिंग सेक्शन भी तैयार किया गया है, जहां मतगणना की जानकारी को संधारित किया जाएगा।

मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों और उनके मतगणना एजेंट्स को मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन करने की अनुमति होगी, लेकिन वे हॉल से बाहर लगी हुई कुर्सियों पर बैठकर ही इसका निरीक्षण कर सकेंगे। मतगणना हॉल में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर से बाहर जाने के लिए निर्देश दे सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, कैमरा, तम्बाकू और गुटखा लाना प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, और प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इंकोर काउंटिंग एप्लिकेशन में अपलोड की जाएगी, जिसे आमजन https://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकेंगे।

बता दें कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 50.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है।

You missed